सीओ सिटी ने आने-जाने वाले राहगीरों को किया जागरूक
पूर्व राज्यमंत्री ने लोगों को बांटे मास्क, सावधानी बरतने की अपील की
अयोध्या। कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों बचाने के लिये शासन-प्रशासन की लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ऐसे में अयोध्या जनपद में भी प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी लोगों को जागरूक करने की मुहिम में जुट गये हैं तो वहीं पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता तेजनारायण पांडेय ने भी पार्टी नेताओं के साथ लोगों को मास्क देकर कोरोना वायरस के बचाव को लेकर बचाव की आवश्यक जानकारियां साझा की। अयोध्या जनपद के रिकाबगंज चौराहे पर सीओ ट्रैफिक अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने आने -जाने वाले राहगीरों से अपील की है कि लोग मास्क का उपयोग करें और साथ-साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर में जाकर लोगों से कोरोना वायरस से किस तरह से बचाव किया जा सकता, इसको लेकर भी जानकारियां साझा की। क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने कहा सावधानी बरतने से इस संक्रमण बचा जा सकता है, इसलिये लोग साफ-सफाई पर ध्यान दें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें साथ-साथ अपने हाथों को अच्छी तरह से धोयें और अपनी कान, नाक, मुंह को छुने से बचें तथा किसी भी अजनबी से कम से कम एक डेढ़ मीटर की दूरी बनाये रखें। वहीं चौक क्षेत्र में आम जनमानस के साथ-साथ दुकान लगाने वालों को सपा नेता तेजनारायण पांडेय ने मास्क का वितरण किया। उन्होंने कहा लोग संयम बरते, जितना काम हो उतना ही निकलें, कम से कम लोगों के संपर्क में आयें क्योंकि जब आप स्वस्थ रहेंगे तो समाज भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा लोग सावधानी बरतें, साफ-सफाई का ध्यान रखें निश्चित रूप से हम सभी देशवासी इस कोरोना वायरस को समाप्त करने में सफल होंगे।
0 comments: