रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी
पूरा बाजार। मॉडल स्कूल पूरा में छात्र-छात्राओं ने वार्षिकोत्सव समारोह में अपनी प्रतिभा दिखाई।वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में नन्हे-मुन्ने बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और उससे उनका उत्साह बढ़ता है। जिससे वह आगे चलकर उच्च कक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर शिक्षा विभाग का गौरव बढ़ाते हैं उक्त उद्गार पूरा बाजार के अंग्रेजी माध्यम मॉडल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने व्यक्त किया।समारोह की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी पूरा बाजार अरुण कुमार वर्मा व संचालन शिक्षिका आराधना दुबे ने किया।
विशिष्ट अतिथि सीओ सिटी अरविंद कुमार चौरसिया ने स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया और बच्चों द्वारा बैंड प्रस्तुत करने को सराहते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन ग्रामीण अंचल के सभी स्कूलों में होना चाहिए ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं को कार्यक्रम तैयार कराने में शिक्षक शिक्षिकाओं में रिदमाधर, संगीता, चंद्रप्रकाश व ममता ने विशेष सहयोग किया। मॉडल स्कूल की प्रधानाध्यापिका आराधना दुबे ने अतिथियों, अभिभावकों व कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
0 comments: