अयोध्या। छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। छात्रा का शव का घर में फंदे से लटकता हुआ मिला। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और जांच में जुट गई।
मिल्कीपुर क्षेत्र के अंतर्गत पूरे विश्राम अहिर आदिलपुर में 18 वर्षीय माधुरी पुत्री राम कृपाल यादव उम्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और धीरे-धीरे सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी औरत चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका रामदेव महाविद्यालय हैरिंगटनगंज में B.A की पढ़ाई कर रही थी। बुधवार की सुबह जब युवती के परिवार वाले खेत में काम करने चले गए, तब युवती ने अपने आप को अकेला पाकर किसी कारण से फांसी की घटना को अंजाम दिया। घटना स्थल पर पहुँचे ग्राम प्रधान सियाराम रावत ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हैरिंगटनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव ने घटना की जानकारी करते हुए युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौत के कारणों की जांच में जुट गए।
0 comments: