अयोध्या। होली के दौरान परियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नें रिजर्व पुलिस लाइन अयोध्या परिसर में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों के चौकीदारों के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें पुलिस कप्तान ने चौकीदारों को उनके कर्तव्यों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
*होली के दौरान चौकीदारों को दिए गए निर्देश*
👉प्रत्येक चौकीदारों को अपने गांव/क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक छोटी, बड़ी घटना की सूचना को तत्काल अपने बीट आरक्षी हल्का प्रभारी व थाना प्रभारी को दें।
👉गांव में अवैध शराब, अवैध खनन, कोई संदिग्ध बाहरी व्यक्ति दिखाई दे, तत्काल उसकी सूचना अपने थाने पर दें।
👉अपने क्षेत्र या गांव में यदि किसी के द्वारा सार्वजनिक संम्पति या सरकारी संम्पन्ति नुकसान पहुचाया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल संम्बन्धित थाना क्षेत्र को दें।
👉सभी त्यौहारों पर सतर्क रहना चाहिए, गांव में जमीनी विवाद, मारपीट की सूचना को अपने थाने पर दें।
👉पुलिस और आप के बीच अच्छा समन्वय होना चाहिए जिससे जमीनी विवाद में होने वाले अपराध को नियंत्रण करने में असानी होगी।
👉सम्बन्धित थानो के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर चौकीदारों अपने पास लिखकर रखें।
👉किसी घटना के घटित होने पर त्वरित दूरभाष द्वारा स्थानीय पुलिस अधिकारियों, जिला अथवा नगर नियंत्रण कक्ष को घटना का विवरण आदि से सूचित करना चाहिये।
👉चौकीदारों को अपने क्षेत्र के अपराध एवं अपराधियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए एवं किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधयों की सूचना तत्काल संम्बन्धित थाने पर दे।
*अच्छे काम करने वाले चौकीदारों को किया गया सम्मानित*
बताते चलें कि गोष्ठी में एसएसपी ने अच्छा कार्य करने वाले चौकीदारों को प्रोत्साहित किया। साथ ही किसी भी सूचना, सुझाव और सहयोग के लिए सभी चौकीदारों को अपना वाट्सअप मो0नं0 8004143000 दिया। गोष्ठी में जनपद के लगभग 200 चौकीदार मौजूद रहे।
0 comments: