अयोध्या। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है, एक तरफ जहां ठाकरे के अयोध्या आगमन के लेकर तैयारियां जोर-शोर पर चल रही है तो वही राम नगरी की कुछ साधु संत उनके अयोध्या दौरे की खिलाफत कर रहे हैं, तो कुछ संत उनके दौरे का स्वागत करते हुए विरोध करना गलत बता रहे हैं।
बताते चलें कि महाराष्ट्र की सत्ता संभालने के बात पहली बार शनिवार को उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंच रहे हैं। दोपहर में अयोध्या पहुंचने के बाद उद्धव ठाकरे पत्नी और बेटे के साथ रामलला का दर्शन करेंगे। अब इसी अयोध्या दौरे को लेकर अयोध्या के साधु संत दो गुटों में नजर आ रहे हैं राम मंदिर के लिए आमरण कंस करने वाले संत परमहंस दास और हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास सहित कुछ साधु संत इस दौरे को स्टंट बताते हुए इसका विरोध कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने उद्धव ठाकरे की दौरे का स्वागत करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंच रहे हैं तो उनका स्वागत है और जो लोग उनका विरोध कर रहे हैं, विरोध नहीं होना चाहिए जो लोग विरोध कर रहे हैं वह गलत है।
0 comments: