जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
बीकापुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रतिनिधि पूर्व अध्यक्ष रामदास वर्मा और कोऑर्डिनेटर रणजीत सिंह सलूजा की संयुक्त अगुवाई में बीकापुर व जिले से आए कांग्रेसियों ने जनसमस्याओं से जुड़ी 6 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम बीकापुर के प्रतिनिधि तहसीलदार बीकापुर के माध्यम से सूबे के राज्यपाल को सौप कर कार्रवाई की मांग की है। मांगपत्र में कर्ज के बोझ से दबे सभी श्रेणी के किसानों का कर्ज और विद्युत बिल माफ करने, गन्ने का मूल्य 400 रुपए प्रति कुंतल तथा गन्ना मूल्य का पूर्ण भुगतान सुनिश्चित करने, किसानों के धान की खरीद तत्काल करने के साथ-साथ समर्थन मूल्य ढाई हजार रुपए घोषित करने, सूखा ओलावृष्टि बेमौसम बारिश से तबाह हुए किसानों को नुकसानी के अनुरूप मुआवजा देने, किसानों के गेहूं की हाथों-हाथ खरीद और गेहूं का रेट 32 सौ रुपए प्रति कुंतल घोषित करते हुए छुट्टा जानवरों के किसानों की चौपट हो रही फसलों के बचाने की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में अखिलेश यादव जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, अयोध्या जिला कोऑर्डिनेटर रणजीत सिंह सलूजा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, पीसीसी सदस्य हाजी हसन, प्रदेश सचिव उमर मुस्तफा, पीसीसी सदस्य अशोक कुमार सिंह, तारिक अहमद, महमूद अहमद, रामजीवन वर्मा, दीप नारायण शुक्ला, उमाकांत कसौधन, पूर्व प्रमुख माता दीन निषाद, एकादशी वर्मा, कपिल देव पाठक, रविकांत श्रीवास्तव, यशवीर सिंह, जय लाल भाई, प्रेमचंद्र राय, पवन पांडे आदि शामिल रहे।
0 comments: