गोसाईगंज। आए दिन हो रही लूटपाट की वारदातों को रोकने के लिए गोसाईगंज पुलिस ने बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। साथ ही बैंकों के आसपास चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
दरअसल व्यापारी और कलेक्शन एजेंट शनिवार व रविवार को इकट्ठा पैसा सोमवार को बैंक में जमा करने जाते हैं, इस दौरान बदमाश लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं।लिहाजा पुलिस ने बैंकों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और बैंक अधिकारियों को भी सुरक्षा में कोई लापरवाही ना हो इसके लिए सख्त हिदायत दी गई है।
वही सोमवार को प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र व उपनिरीक्षक बीना पांडे तथा कांस्टेबल धर्मेंद्र तोड़ी वान और मनोज पांडे ने नगर के बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें सीसीटीवी अलार्म सुरक्षा गार्ड रजिस्टर समेत सुरक्षा से जुड़े अन्य बिंदुओं की जांच की बैंक में संदिग्ध प्रतीत हो रहे लोगों की भी तलाशी ली गई। पुलिस ने बैंक अधिकारियों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था में कोताही न बरतने को कहा। बैंकों में रजिस्टर रखे गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने कई बैंकों के रजिस्टर की भी जांच की चेकिंग के दौरान जो भी खामियां मिली उन्हें जल्द पूरा करने के लिए कहा गया।
0 comments: