तारुन। इंग्लिश मीडियम परिषदीय स्कूल गरीब शाह के पहले वार्षिकोत्सव में नौनिहालों की मनोहारी प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों सहित अभिभावकों ने नन्हे-मुन्ने के प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इंग्लिश मीडियम परिषदीय स्कूल पारा गरीब शाह के प्रथम वार्षिकोत्सव में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को बड़े धूम-धाम से किया गया। समारोह में ग्राम प्रधान, विधायक प्रतिनिधि मुकेश पांडेय के साथ विकास खंड अधिकारी अमित त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य ने पहुंचकर बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मौजूद अतिथियों का मन मोह लिया। खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी को विद्यालय परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, तो वही बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों सहित बच्चों के लिए भोज का भी आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।प्रधानाध्यापक मोहम्मद शकील, सहायक अध्यापक पंकज निषाद सहित अध्यापक व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामशंकर वर्मा, शिक्षक राजेश कुमार दुबे, राजेश सिंह, रामगोपाल यादव, अरुण कुमार सहित लोग उपस्थित रहे।
0 comments: