18 March 2020

रहस्यमई परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूला युवक


*न्यूज़ बीकापुर*


 बीकापुर अयोध्या ।  बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मजरूद्दीनपुर पूरे बासुपुर गांव में सोमवार की रात 35 वर्षीय व्यक्ति ने रहस्यमई परिस्थिति में फांसी के फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली ।मृतक अरविंद कुमार यादव पुत्र हृदय राम यादव 3 बच्चों का बाप था । प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार अरविंद कुमार यादव अभ्यस्त शराबी था जिससे परिवार के लोग उसके आवाजाही पर कोई विशेष ध्यान नहीं देते थे । वह सोमवार की रात में कब घर से निकल गया इसका किसी को पता नहीं चल सका  । मंगलवार की सुबह करीब 6:00 बजे जब गांव के लोग बाग की तरफ नित्य क्रिया के लिए निकले तो गूलर के पेड़ में रस्सी के सहारे अरविंद कुमार यादव का लटकता हुआ शव देखकर स्तब्ध रह गए । घटना को सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई पुलिस को भी सूचना दी गई । सूचना पाकर बीकापुर कोतवाली के एसआई चंद्रशेखर यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने प्रारंभिक जांच पड़ताल के साथ मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के पिता हृदय राम पुत्र मतऊ ने  पुलिस में दी गई तहरीर में कहा है कि उनका बेटा अरविंद कुमार यादव शराब पीने का आदी था सोती रात वह घर से निकल गया जिसकी जानकारी किसी को नहीं हो सके और सुबह गूलर के पेड़ से उसका लटकता हुआ शव मिला । प्रारंभिक जांच में पुलिस इस घटना को आत्महत्या मान रही है । किंतु हकीकत तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन छानबीन के बाद  ही सामने आएगी ।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: