मुबारकगंज। अपर जिला अधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक रौनाही थाना में सम्पन्न हुई। होली के त्योहार को ध्यान में रखकर आयोजित की गई शांति कमेटी की बैठक में बोलते हुए एसपीआरए ने शेर से अपनी बात को शुरू करते हुए कहा कि "हंसता तो मैं रोज हूँ, खुश हुए जमाना हो गया" सुनाकर संदेश देने की कोशिश की कि सभी लोगो को आपस मे दिल से मिलकर सौहार्द कायम रखना चाहिए। परिवार में मेल रखने पर धरती स्वर्ग के समान हो जाती है। ये सौहार्द का त्योहार है और सभी बंधुओ को आपस मे मिलकर इस त्योहार को मनाना चाहिए।
*तेज बजाया डीजे तो हो सकती है कार्रवाई*
डीजे पर अश्लील गानों को बजाने से बचें अन्यथा डीजे बजाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर बोलते हुए प्रधान संघ ने पुलिस विभाग से निष्पक्ष कार्यवाही करते रहने की मांग की।
इस दौरान एसपीआरए शैलेंद्र कुमार सिंह, एडीएम संतोष कुमार सिंह, सीओ धर्मेंद्र यादव, एसडीएम ज्योति सिंह, थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह, एसएसआई सर्वेंद्र अस्थाना, चौकी इंचार्ज राम औतार राम, सहित प्रधान संघ राजेश सिंह, अनुराग सिंह, शिव पूजन सिंह, अल्लन, अनिल कुमार गुप्ता, सरोज जायसवाल,पुजारी सिंह, हरिकरण सिंह, प्रह्लाद, अरसद आलम आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
0 comments: