अयोध्या। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये सरकार से लेकर निजी संस्थायें भी आगे आ गयी हैं। ऐसे में राज्य सड़क परिवहन निगम विभाग ने भी कमर कस ली है। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग प्रभावित न हो सकें, इसको लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। क्योंकि रोज हजारों लोग रोडवेज बस से यात्रा करते हैं। जनपद अयोध्या में भी राज्य सड़क परिवहन निगम विभाग ने कोरोना वायरस से बचने के लिये अयोध्या डीपो की बसों को सेनेटाइज करना शुरू कर दिया है।
परिवहन विभाग के एआरएम महेश कुमार ने अयोध्या डीपो की सभी बसों को ब्लीचिंग पाउडर के घोल से सेनेटाइज ही नहीं कराया, बल्कि बस के अंदर की सीट, हैंडल और पाइप को भी साफ कराया गया। एआरएम ने बताया कि बसों में प्रतिदिन 30 हजार के करीब यात्री यात्रा करते हैं, ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को देखते हुए बसों को साफ रखना बेहद जरूरी है। अयोध्या बस डिपो के अधिकारियों ने राज्य सरकार की गाइड लाइन को मानते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यह विशेष अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या बस डिपो में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए क्या उपाय किये जायें उसका अनाउंसमेंट भी शुरू किया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या बस डिपो से 136 बसों का संचालन प्रतिदिन होता है। ऐसे में जो भी बसे यात्रियो को लेकर निकलेंगी उन बसों को सेनेटाइज किया जाएगा। बसों के अंदर यात्रियों को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए कंडक्टर व ड्राइवरों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। अयोध्या डिपो के एआरएम महेश कुमार का कहना है कि कोरोना वायरस के भय का असर यात्रियों में देखा जा सकता। दिल्ली व गोरखपुर के यात्रियों में कमी आई है, लेकिन रोडवेज विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण से यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए अन्य उपाय भी कर रहा है। बस स्टेशन में पीने के पानी वाले स्थान पर हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था भी की गई है, यदि कोई बीमार यात्री दिखता है उसके लिए भी कंडक्टर को प्रशिक्षित किया गया है कि वह इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दें।रोडवेज विभाग हर हाल में अपनी यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दे रहा है।
बस ड्राइवरों व कंडक्टरों को सेनेटाइजर व मास्क का इंतजाम भी रोडवेज विभाग कर रहा है, जिससे रोडवेज कर्मचारियों के साथ-साथ यात्री भी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहे।
0 comments: