17 March 2020

मोबाइल चोर गैंग के पांच शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े



रिपोर्ट:अंकित सेन

अयोध्या। जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब जीआईसी ओवरब्रिज के पास से मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 3 लाख 70 हजार कीमत के 30 अदद मोबाइल बरामद कर लिया है। 
कोतवाली नगर में उक्त मामले का खुलासा करते हुये एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की खास सूचना पर कोतवाली नगर की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये शहर के जीआईसी ओवरब्रिज के पास से मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों महताब कुरैशी पुत्र रफीउल्लाह निवासी ग्राम इटकौली थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, शीबू सिद्दीकी पुत्र मन्नू  निवासी पठानटोलिया अमानीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, अनिल कुमार पुत्र हरीराम निवासी उसरू थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, विन्देश कुमार पुत्र रामचरन निवासी दीन पांडेय का पुरवा मंडी गेट थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या व दीपक जायसवाल पुत्र लालमणि निवासी रामपुर थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 30 अदद मोबाइल फोन, जिनकी कीमत 3 लाख 70 हजार रुपये है, बरामद किया है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने  जनपद सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर व अयोध्या में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने बीते नवम्बर माह में जिला कारागार अयोध्या में निरुद्ध कैदियों से मिलाई करने वाले परिजनों से मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त शीबू सिद्दीकी के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में पूर्व में भी 03 अभियोग पंजीकृत हैं, अन्य अभियुक्तों के बारे में जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी की ओर से 20 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिये जाने की घोषणा की गयी है।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: