रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज। लोकसभा अंबेडकरनगर के सांसद रितेश पांडे ने वैश्विक महामारी के रूप में उभर कर सामने आई कोरोना से निपटने के लिए उपकरण खरीदने के वास्ते सांसद निधि से पचास लाख देने की पेशकश की है। जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा को पत्र लिखकर बसपा सांसद ने करोना रोगियों के उपचार हेतु उपकरण खरीदने के लिए जल्द से जल्द आंगणन कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि करोना जैसी बीमारी से निपटने के लिए पहले से ही हमारे पास उपकरण व अन्य संसाधन नहीं है, जनहित को देखते हुए सांसद ने करोना की जांच और उपचार के लिए अपनी निधि से उपकरण व अन्य इलाज हेतु संसाधन उपलब्ध कराने को कहा है। सांसद की इस पहल को लोगों ने प्रशंसनीय मानते हुए उनकी सराहना की है, वरिष्ठ बसपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार विमल ने सांसद अंबेडकरनगर रितेश पांडे के निर्णय को स्वागत योग्य बताया है।
0 comments: