गोसाईगंज। कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए दिन रात एक करने वाले पुलिस महकमे के लोग गरीब बेसहारा लोगों को भोजन भी करा रहे हैं। गाजियाबाद से शाहगंज पैदल जा रहे मजदूरों को गोसाईगंज पुलिस ने गद्दोपुर चेक पोस्ट पर फल और भोजन खिलाकर मानवता की मिशाल पेश की, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
बता दें कि इस समय कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश में लाकडाउन की घोषणा की गई है, जिससे बाहर मजदूरी कर रहे लोगों को अपने घरों को जाने के लिए साधन न होने के कारण पैदल ही निकल पड़े हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद से शाहगंज जा रहे मजदूरों को आज गोसाईगंज पुलिस ने गद्दोपुर चेक पोस्ट पर फल और भोजन खिलाया उसके बाद उन्हें आगे के लिए प्रस्थान करने दिया।
इस मौके पर गोसाईगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक अश्वनी सिंह, कांस्टेबल मोहम्मद ताहिर ने गद्दोपुर चेक पोस्ट पर गाजियाबाद से निकले मजदूरों को भोजन और फल वितरित किया उसके बाद उन्हें आगे के लिए जाने दिया गया।
वही उप निरीक्षक ने उनसे पूछताछ की तो सभी ने कहा कि मजदूर हम अपने घरों को पैदल जा रहे हैं, सभी राहगीरों को भी भूख लगी थी, इसके बाद पुलिस ने मानवता धर्म निभाते हुए पहले जा रहे सभी को सेनीटाइज किया और फिर सबको अपने हिसाब से भोजन और पानी मुहैया कराया।
इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों ने यात्रियों को अपने हाथों से सभी राहगीरों के शरीर को सैनिटाइजर से साफ़ किया और उनके लिए चाय और भोजन का प्रबंध किया भोजन और चाय कराने के बाद सभी को आगे जाने का रास्ता बताएं।इस दौरान जहां राहगीर पुलिस को धन्यवाद कहते दिखे, वहीं गोसाईगंज नगर के सभी लोगों ने पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की।
0 comments: