बीकापुर: जनकल्याणकारी समिति के बैनर तले युवा जागरूकता मिशन से जुड़े सदस्यों ने बीकापुर में नशा मुक्ति पर लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। नशामुक्ति से जुड़ी छः सुत्रीय मांग क्षेत्राधिकारी पुलिस वीरेंद्र विक्रम को प्रेषित कर राष्ट्रपति को भेजा गया।
बीकापुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलालपुर माफी तिराहा हाइवे मार्ग के किनारे नशा मुक्ति अभियान जागरूक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा राम निषाद, लक्ष्मण निषाद, भरत निषाद, विजय निषाद, मुकेश निषाद प्रधान, पूरन भारती, सर्वादीन निषाद, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद ने कहा कि बीकापुर क्षेत्र में नशा का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। आए दिन नशा से सड़क दुर्घटना, विभिन्न प्रकार की बीमारी से नशेड़ी ग्रासित है। अवैध कच्ची शराब बनाने वालों का परिवार के गांवों में आबकारी और स्थानीय पुलिस छापामारी की आड़ में उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे लोगों को तस्कर बताकर गिरफ्तार किया जा रहा हैं। नशे को रोकने के लिए सभी को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा। सदस्यों ने जन-जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश, ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को मार भगाना है, नशा एक अभिशाप है, देश को आगे बढ़ाना है नशे को दूर भगाना है आदि नारों के साथ लोगों को जागरूक किया। वहीं दूसरी तरफ आयोजित रैली कोरोना वायरस अफवाह के चलते जिला प्रशासन के अनुरोध पर स्थगति कर दिया गया। इस मौके पर जानकी निषाद, जुग्गी लाल वर्मा, लल्लन निषाद, शैलेंद्र कुमार निषाद, राम बहादुर निषाद, मंजीत निषाद, गुड्डू निषाद, शीला, चंद्रावती,सूघरा देवी, राजपती, शिखा, राम जन्म निषाद, संजय निषाद आदि सैकड़ों पुरुष महिला अभियान में मौजूद रहे।
0 comments: