रिपोर्ट. अंकित सेन
योगी सरकार के कार्यकाल का तीन वर्ष पूरे होने पर एक तरफ जहां प्रभारी मंत्री ने उपलब्धियां गिनाईं तो वहीं दूसरी ओर पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता तेज नारायण पांडेय ने योगी सरकार की उपलब्धियों पर सवाल उठा दिया। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा योगी सरकार के तीन वर्ष नाकामियों से भरे हैं क्योंकि भाजपा सरकार किसी भी क्षेत्र में चाहे वह चिकित्सा के क्षेत्र में हो, शिक्षा के क्षेत्र में, रोजगार के क्षेत्र में या फिर सड़क और सिंचाई के क्षेत्र में हो पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा सुशासन का दावा करने वाली भाजपा सरकार में अपराध चरम पर है, हत्या, लूट, बलात्कार जैसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिस पर लगाम लगा पाने में सरकार नाकाम रही है, आज बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, किसान परेशान है, गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में निशुल्क जांच होती थी लेकिन भाजपा सरकार में वो भी नहीं हो पा रही हैं, उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड जैसी जांच भी नहीं पा रही हैं, जिसके कारण जनता परेशान है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अयोध्या में भगवान राम की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की बात रही है, जो अच्छी बात है, भगवान राम की अकेली प्रतिमा नहीं लगनी चाहिये, उन्होंने मांग किया है कि भगवान राम की प्रतिमा के साथ-साथ सीता माता की भी प्रतिमा लगनी चाहिये क्योंकि सीता माता के बिना भगवान राम अधूरे हैं। कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर उन्होंने लोगों से अपील किया है कि लोग सावधानी बरतने के साथ-साथ स्वच्छता पर भी ध्यान दें, भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करें।
0 comments: