रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी
अयोध्या। सोमवार को महाराजगंज थाना क्षेत्र के आलापुर केवटहिया ग्राम सभा में अग्निकांड पीड़ितों की मदद को गोसाईगंज विधानसभा के भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओ व अन्य सहयोगीयों ने पीड़ित परिवारों को उपलब्ध कराया समस्त गृहस्ती का सामान घर के उपयोगी एक एक वस्तुओं का रखा गया ख्याल खाने के सामान से लेकर बच्चों के बिस्कुट चाय बलटी जग दाल चावल चीनी मंजन यहां तक हवाई चप्पल का भी रखा गया ख्याल घर के उपयोगी सामानों सहित अन्य लाखों के सामानों का कराए वितरण।
अग्निकांड की इस घटना में पीड़ित परिवारों के साथ मवेशियों को भी क्षति पहुंची है तथा प्रशासन को इसके लिए उचित मुआवजा व क्षतिपूर्ति जल्द ही दी जानी चाहिए।
0 comments: