रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या। कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्ममहूर्त में विराजमान रामलला को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अस्थाई भवन में स्थापित कराया, जहां विधि विधान से पूजन-अर्चन हुआ और रामलला की भव्य आरती की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य राममंदिर निर्माण के लिये श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंती चंपत राय को 11 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया, इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिये रवाना हो गये। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षण बहुत ही सुखद है कि कई वर्षों से त्रिपाल में रहे रामलला आज अपने नये अस्थाई भवन में विराजमान हो गये हैं, इसके साथ ही उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा आज देश ही नहीं पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, भगवान हम सबको इस महामारी से लड़ने की शक्ति प्रदान करें। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शाम को ही अयोध्या पहुंचे थे, जहां वह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद अगले ही दिन भोर में श्रीरामजन्मभूमि पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला को अस्थाई भवन में स्थापित कराया गया। अभी कुछ दिन पूर्व ही ट्रस्ट में सदस्य व राजपरिवार के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने श्रीरामलला के लिये साढ़े नौ किलो का चांदी का सिंहासन महामंत्री चंपत राय को भेंट किया था।
0 comments: