17 March 2020

स्वच्छता अभियान का मखौल उड़ा रहा नगर निगम अयोध्या


रिपोर्ट:अंकित सेन

अयोध्या। एक तरफ जहां देश में लोगों को कोरोना वायरस जैसे खतरनाक संक्रमण से बचाव को लेकर स्वच्छ्ता पर ध्यान देने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी ओर जनपद में लगा गंदगी का ढेर  उन उपदेशों का मजाक उड़ाने के लिये काफी है, जिसका अंदाजा इस दृश्य से सहज ही लगाया जा सकता है। अयोध्या जनपद के सदर तहसील के सामने बने नाले को नगर निगम ने साफ तो करवा दिया लेकिन उससे निकले मलबे को हटवाने की जहमत तक नहीं उठायी गयी, जो आने जाने वाले राहगीरों व स्थानीय लोगों के लिये दुश्वारियों का सबब बन गयी है। राहगीरों का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारियों ने नाले को तो साफ कर दिया और उसमें से निकले मलबे व कूड़े को सड़क किनारे ही लगाकर चलते बने। उनका कहना है कि लगभग आज  सप्ताह भर बीत जाने के बाद सड़क किनारे लगे इस गंदगी को हटवाने के लिये कोई कार्यवाही नहीं की गयीं, ऐसे में जब सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचाव के लिये साफ सफाई बरतने का संदेश दे रहे हैं, तो ऐसे में यहां लगे गंदगी के ढेर से उठने वाले संक्रमण की चपेट में आने से लोग संक्रमित हो सकते हैं। राहगीरों ने बताया कि होली के बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने नाले की सफाई कर दी और गंदगी का ढेर सड़क पर ही डाल कर चलते बने, आज सफ्ताह भर भी बीत गया लेकिन कूड़े के ढेर को हटवाने की सुध किसी भी जिम्मेदार को नहीं है। उनका कहना है कि सदर तहसील के पास कई सरकारी दफ्तर हैं जिसके गेट के सामने भी कूड़े का ढेर है।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: