अयोध्या। जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमित परदेशी की सूचना पर हड़कंप मच गया और इलाके में अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया। आनन फानन में प्रशासनिक अमला और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुचकर जांच में जुट गयी, हालांकि प्रारंभिक जांच में दोनों संदिग्धों में कोरोना वायरस की पुष्टि नही हुई।
बीकापुर के तहसीलदार दिग्विजय सिंह को परोमा गांव में विदेश से लौटकर आए दो लोगों के बीमार होने के खबर मिली, आलाधिकारियों को सूचना देने के साथ-साथ चिकित्सकों की टीम मौके पर भेजी गयी। इस बीच दोनों की बीमारी को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो चली। "कोरोना वायरस" की आशंका से इलाके में हलचल मच गई।
बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व परोमा गांव में दो युवक सऊदी अरब से वापस गांव लौटे, जिसके बाद दोनों युवकों की तबियत खराब हुई, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने तहसीलदार को सूचित किया। सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार की टीम गांव पहुंचकर जांच में जुट गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे प्रभारी डॉ रामनाथ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व परोमा के मोहम्मद सुल्तान और मोहम्मद इस्लाम सऊदी अरब से लौटकर गांव आए हैं। जानकारी मिली की दोनों की तबीयत खराब है।मोहम्मद सुल्तान और मोहम्मद इस्लाम के घर पहुंचकर जानकारी की जा रही है। फिलहाल प्रारंभिक जांच में कोरोना वायरस होने की पुष्टि नहीं हुई है। ग्रामीणों को और परिजनों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। पूरे मामले पर तहसीलदार दिग्विजय सिंह नजर बनाए है, यह भी बताया की चिकितसको की टीम मे कोई गम्भीर मामला नही मिला है।
0 comments: