गोसाईगंज। होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस विभाग चौकन्ना हो गया है। होलिका दहन वाले स्थानों से लेकर सभी प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
शनिवार को महाराजगंज पुलिस ने बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान जनपद से आने वाले यात्रियों व वाहनों की चेकिंग की गई चार पहिया वाहनों में सवार यात्रियों को उतारकर तलाशी हुई जबकि बाइक की डिग्गी की तलाशी ली गई। कोतवाल श्रीनिवास पांडे ने बताया कि होली पर्व नजदीक होने पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान चलाया गया है होली के हुड़दंग में बाहर से आने वाले यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य पहुंचाने व संदिग्धों पर नजर रखने का काम शुरू कर दिया गया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि होलिका दहन स्थानों के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है चीता मोबाइल और बाइक से पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है।
0 comments: