रिपोर्ट:पीके सोनी
हैदरगंज। लॉक डाउन के दौरान एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने हैदरगंज थाना क्षेत्र का भ्रमण किया । इस दौरान थाना क्षेत्र के लोगों द्वारा लॉक डाउन में पूर्ण सहयोग देने पर आभार भी व्यक्त किया । पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बाहर से आ रहे लोगों के घर जाकर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है और घर में उन्हें होम क्वॉरेंटाइन हेतु सलाह दी जा रही है साथ ही उनके मोबाइल नंबर सहित पता नोट कर जिले पर भेजा जा रहा है । उन्हें कोई भी समस्या हो उसके निस्तारण के लिए विभागीय नंबर भी दिया जा रहा है । लोगों को सरकार द्वारा बताए गए 10 से 2 बजे तक आवश्यक सामग्री व मेडिकल की दुकानें ही नियमानुसार खोली जा रही है । इसी के साथ ही उन्होंने कई जानकारी प्रदान किया उनके साथ एडीएम प्रशासन अयोध्या संतोष सिंह और थाना अध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे । इस दौरान अधिकारियों ने जाना बाजार में रूट मार्च भी किया । अधिकारियों के जाने के उपरांत लगभग 1 घंटे बाद उप जिलाधिकारी बीकापुर प्रशिक्षु आईएएस जयेंद्र कुमार भी हैदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बों और बाजारों में पैदल मार्च करते हुए थाना अध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया इस दौरान थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि क्षेत्र में लॉक डाउन का पूरा असर दिखाई दिया ।
0 comments: