गोसाईगंज। मामला महबूबगंज बाजार के निकट शरैवा घाट का जहां पर बीते 2 दिन पहले नदी में दो युवक डूब गए थे। जिसमें गोताखोरों ने एक युवक का शव बरामद कर लिया था। वही दूसरे युवक की तलाश की जा रही थी। गुरुवार की सुबह सरैवा पर घाट नदी के किनारे युवक का शव नदी में दिखाई पड़ी। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोताखोरों को देकर शव को बाहर निकलवाया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गोसाईगंज आशुतोष मिश्रा युवक की लाश को कस्टडी में लेकर परिजनों को सूचना दे दी। वही बताया जाता है कि अंबेडकर नगर के आठ युवक सोमवार की दोपहर श्रृंगी ऋषि शेरवा घाट पर नदी में स्नान करने के लिए आए थे जिसमें दो युवक डूब गए थे । डूबे हुए युवक में विकास वर्मा लापता हो गए थे, जिसकी तलाश के लिए गोताखोरों की एक टीम दिन-रात सर्च ऑपरेशन कर रही थी। गुरुवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने नदी के किनारे विकास वर्मा की लाश को देखा तो तुरंत इसकी सूचना गोताखोरों से लेकर गोसाईगंज पुलिस को दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने विकास वर्मा की लाश को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
0 comments: