रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या।श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्य व अयोध्या राज परिवार के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने अपने निजी कोष से रामलला के लिये चांदी का राज सिंहासन भेंट किया। रामलला के लिये भेंट किये गये सिंहासन का वजन साढ़े नौ किलो है, जो 25 इंच लंबा, 15 इंच चौड़ा व 30 इंच ऊंचा है, इसमें चांदी की छतरी भी लगी हुई है। अयोध्या स्थित अपने राज सदन में ट्रस्ट के आजीवन सदस्य राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, अनिल मिश्रा, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में रामलला के लिये चांदी का सिंहासन भेंट किया, जिस पर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने राज परिवार का आभार भी जताया। ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि राज परिवार की ओर से रामलला के लिये भेंट किये गये चांदी का यह सिंहासन जयपुर के कुशल कारीगरों द्वारा दिल्ली में बनाया गया है, जिसका वजन साढ़े नौ किलो है, जो 25 इंच लंबा, 15 इंच चौड़ा व 30 इंच ऊंचा है, इसमें चौकी भी है, इसके साथ ही सिंहासन में सूर्यवंश का प्रतीक सूर्य देवता की मुखाकृति उसके पीछे अंकित है। उन्होंने बताया कि जब रामलला अपने नये भवन जब आएंगे तो इसी सिंहासन पर विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि हम ट्रस्ट की ओर से विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र व उनके परिवार के लोगों को साधुवाद व आभार व्यक्त करते हैं, इसके साथ ही उन्होंने परमात्मा से कामना की है कि परमात्मा उन्हें स्वस्थ रखें, सुखी रखें व प्रसन्न रखें।
0 comments: