लगातार दूसरे दिन भी अग्निदेवता ढाया कहर, चार परिवारों की गृहस्थी हुई खाक
अयोध्या। तापमान बढ़ने के साथ-साथ अग्निकांड की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। सोमवार को गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के अग्निकांड में परिवारों की गृहस्ती खाक हो गयी तो वहीं मंगलवार को अयोध्या विधानसभा के सैमसा ग्राम सभा में आग लगने से चार परिवारों की गृहस्थी जलकर ख़ाक हो गई।
बता दें कि तापमान बढ़ने के साथ ही ज़िले में दूसरे दिन भी अग्निकांड का क़हर जारी रहा। सोमवार को गोसाईंगंज की आलापुर केवटहिया ग्रामसभा में अग्निकांड के बाद मंगलवार को अयोध्या विधानसभा के समैसा ग्राम सभा में अग्निकांड की घटना घट गई। इस घटना में चार परिवारों की गृहस्थी जलकर ख़ाक हो गई। एक तरफ गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के अग्नि पीड़ितों को विधायक खब्बू तिवारी ने सहायता राज पहुंचाई तो वहीं दूसरी तरफ समैसा ग्राम में अग्निकांड की सूचना मिलते ही तहसीलदार सदर के साथ जय बाला जी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक शिवेंद्र सिंह और गन्ना समिति के चैयरमैन दीपेंद्र सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ितों का कुशलछेम जाना और राहत एवं राशन सामग्री वितरित की। तहसीलदार सदर तथा प्रबंधक श्री सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन इस घटना में बब्बन, रामकुमार, प्रभावती और नीलम की गृहस्थी का सामान जलकर ख़ाक हो गयी है। बताया गया कि अग्निकांड पीड़ितों को खाद्यान, भोजन, तिरपाल सहित अन्य राशन एवं राहत सामग्री वितरित कर दी गई है, जल्द ही सरकारी सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान स्थानीय लेखपाल राहुल पांडेय, अंकुर सिंह, दिनेश सिंह, कुंज सोनी, हर्ष सिंह, सोनू सिंह, कुबेर, वैभव गौड़ व अनुराग सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 comments: