बीकापुर। नाली विवाद को लेकर सगे भाइयों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें सगे भाई ने भाई को पिट-पिट कर घायल कर दिया और घायल भाई का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
कोतवाली बीकापुर के नंदरौली में नाली के विवाद को लेकर सगे भाइयों ने अपने भाई पर लाठी डंडा और बेलचक से हमला करके लहूलुहान कर दिया। हमले में जख्मी अधेड़ जफर अली नगर पंचायत बीकापुर में सफाई कर्मी बताया जाता है। वह नगर पंचायत क्षेत्र के नंदरौली गांव का है। पीड़ित जाफर अली का आरोप है कि नाली के विवाद को लेकर बुधवार दोपहर उसके भाई रमजान अली और अरमान अली ने हमला करके उसको काफी मारा पीटा जिसके चलते गंभीर चोट आई है। कोतवाली पुलिस द्वारा हमले में घायल जाफर अली को मेडिकल परीक्षण और उपचार के लिए सीएचसी बीकापुर लाया गया जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डॉ अजय सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0 comments: