अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक, समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एव आम नागरिक से अपील की हैं कि कोरोना वायरस (कोविड-19) द्वारा फैल रही विश्वव्यापी महामारी से बचने के लिये हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा बनकर देश के सच्चे नागरिक के रुप में कार्य करना है। लॉकडाउन में समय-समय पर जारी दिशा
निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करना है। साफ-सफाई एवं एक दूसरे से समुचित शारीरिक दूरी बनाये रखनी है। अति आवयश्क सामग्री को खरीदने के लिये घर से केवल एक ही व्यक्ति मास्क के साथ जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित नियमानुसार ही घर से निकले। कोशिश करें कि प्रतिदिन घर से न निकलें और न ही किसी अन्य सदस्य को निकलने दें।
विश्वविद्यालय परिवार ने अपील की है कि कोरोना वायरस की इस महामारी से निपटने के लिए हमारे चिकित्सक, स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी, साफ-सफाई से जुड़े सभी स्टाफकर्मी, पुलिस, आर्मी, सुरक्षा से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें एवं उनका सहयोग एवं सम्मान करें। गरीब, मजदूर, लाचार एवं मजबूर की सब लोग अपने-अपने स्तर से सहायता
करें। यद्यपि इस कार्य में हमारी सरकारें, स्वयं सेवी संगठन, विभिन्न संगठन तथा व्यक्ति विशेष अपना-अपना दायित्व निभा रहे हैं। हम सभी को एक दूसरे से प्रेरणा लेनी है। कोविड-19 से बचने के लिए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करनी है। आवश्यक होने पर सभी लोग सेनेटाइजर का
प्रयोग करें। आपके आसपास कोई विदेश यात्रा से या बाहर से आया हो उसकी ूचना प्रशासन को दें तथा स्वयं भी उनसे अनुरोध करें। घर पर सब लोग मिलजुलकर कार्य करेंगे तो समरसता में वृद्धि होगी। घर में योग, स्वाध्याय, पठन-पाठन, मनोरंजन का वातावरण बनाएं। एक दूसरे के घर जाने-आने से परहेज करें। हम सभी देश में आई इस आपदा के लिए तन, मन और धन से सरकार के साथ हैं, ऐसी ही अपेक्षा सभी से करते हैं। सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते है।
0 comments: