गोशाईगंज। पूरे विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कहर को देखते हुए, इसके संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाकडाउन की घोषणा की है। लेकिन जो लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं उनके लिए अब प्रशासन भी सख्त हो चला है।
कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्रा के द्वारा लोगों से अपील किया जा रहा है कि सभी अपने घरों में सुरक्षित रहे। वही नवीन सब्जीमंडी में मंडी इन्स्पेक्टर विनय कुमार मिश्रा के द्वारा दुकानदारों को निर्देशित किया जा रहा है की सभी थोक विक्रेता एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाते रखें। नवीन सब्जीमंडी को पी ए सी के जवानों के देखरेख में सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। पी ए सी के जवान बालमुकुंद सिंह, संजय सिंह, बब्बन सिंह, चन्द्र केश सिंह यादव, देव प्रताप सिंह और कोतवाली गोशाईगंज के सिपाही सुनील कुमार के द्वारा सब्जीमंडी के मेनगेट पर पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। सब्जीमंडी में निरीक्षण करने पहुंचे कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्रा के साथ मंडी इन्स्पेक्टर विनय कुमार मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक के साथ माइक पर एलाउंस करके निदेशक दिया गया कि मंडी में केवल थोक खरीद दार आयेंगे फुटकर खरीद दारो को पायेजानेपर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा साथ ही फल विक्रेताओं को भी निर्देशित करते हुए कहा कि सभी फल विक्रेताओं पर भी यही नियम लागू किया जाएगा साथ मंडी इन्स्पेक्टर के द्वारा नगर मे गरीब व असहाय लोगों के लिए चलाए जा रहेभंडारे केलिए मंडी समिति की तरफ से सब्जिया दे कर सहयोग किया।
0 comments: