04 April 2020

लॉकडाउन को लेकर पुलिस हुई सख्त, कई पर हुई कार्यवाई


रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी

गोसाईंगंज। कोरोना के खतरे को देखते हुए पुलिस कड़ा रुख अख्तियार कर रही है। इस महामारी को फैलाने से रोकने के लिए पुलिस विभिन्न नियमों का सहारा ले रही है।
इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने  55 से अधिक 4 पहिया वाहनों का चालान किया तथा दो चार पहिया वाहनों को सीज किया। लाकडाउन में अब तक 35 शरारती पर मुकदमा दर्ज किया। वहीं अभी तक लगभग 2375 रुपये जुर्माना वसूला गया और 55 गाड़ियों को सीज किया गया है। कोरोना से संबंधित जमाती बीमार क्वॉरेंटाइन के मरीज नहीं पाए गए, पुलिस एहतियात के तौर पर या सूचना लाउडस्पीकर से प्रसारित कर रही है लोग अपने घरों में रहें घोषित लॉक डाउन का पालन करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी बावजूद इसके भी लाक डाउन का ठीक से अनुपालन नहीं हो रहा है। जनता खुद ब खुद कोरोनावायरस के माया जाल में फंसने के चक्कर में खड़ी है। पुलिस एहतियात के तौर पर कड़ा रुख अख्तियार कर रही है बावजूद इसके भी पैदल साइकिल व दोपहिया वाहन से आवागमन जारी है नवीन मंडी स्थित विगत दिवस पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ लोगों पर कड़ी कार्रवाई भी की बावजूद इसके भी नवीन मंडी में सब्जी खरीदने वालों की भीड़ थमती नजर नहीं आ रही है जबकि को कोरोना वायरस बचाव के लिए उचित दूरी बनाए रखना आवश्यक है बावजूद इसके लोग  गल बहिया कर आपस में बात करते नजर आ रहे हैं गौरतलब हो कि दिल्ली के एक मस्जिद में तबलीकी जमातजलसे के दौरान आए हजारों लोगों मुस्लिम की भी तलाश पुलिस घर-घर कर रही है फिलहाल अभी तक कोई ऐसा मुस्लिम पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है पुलिस का कहना है कि नियमों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ संविधान के नियमों तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी पुलिस का यह भी कहना है कि एक साथ मिलने वालों लोगों पर कोरोना महामारी फैलाने के आरोप में हत्या सहित विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जाएंगे खासकर पुलिस का सख्त रूप देखते हुए भी लोगों के कान में जूं तक नहीं रह रहा है जबकि पुलिस सख्त रुख अख्तियार किए हुए एसडीएम आयुष चौधरी ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कोरोना से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी भ्रमण के दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव बहुत जरूरी है लोगों को घरों से बाहर निकलना बंद होना चाहिए तभी हम कोरोनावायरस डटकर मुकाबला कर सकते हैं
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्रा टाउन इंचार्ज अश्वनी मिश्रा सुनील यादव ने बताया की सुबह 7:00 बजे से 10:00 थोक नवीन सब्जी मंडी खुलेगी वह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आवश्यक वस्तु जिसमें किराना सब्जी वह दवा की दुकानें खुलेंगे इसके बाद जो भी व्यक्ति सड़क पर टहलते हुए साइकिल या बाइक से पाए जाएंगे उन्हें  कोरोना वायरस जैसी महामारी फैलाने के आरोप में हत्या व जुर्माना सहित राष्ट्र द्रोह में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी


শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: