रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज। पूर्व सपा नेता मोहम्मद वैस अंसारी ने जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री से सोशल मीडिया के माध्यम से की गई शिकायत में कोटेदार पर गरीबों को राशन न देने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को टि्वटर एवं अन्य स्रोतों से भेजी गई शिकायत में उन्होंने कहा है कि नगर के मध्य धरकार बिरादरी के लगभग 16 परिवार, नगर पंचायत एवं कोटेदारों की अनदेखी के कारण भुखमरी के कगार पर है, उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं हैl अधिशासी अधिकारी कभी आते ही नहीं और कोटेदार मुख्यमंत्री के आदेश को धता बताते हुए राशन देने से इंकार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पूरा देश इस समय वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संकट से जूझ रहा है लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं इन परिस्थितियों में ऐसे गरीब मजदूरों के लिए जो रोज की रोजी पर निर्भर थे उनके के लिए सरकार ने पूरे बंदोबस्त किए हैं मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश है की एक भी व्यक्ति भूखा नहीं सोने पाएगा उसके बावजूद अधिशासी अधिकारी और नगर के कोटेदार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ कर अलग हो गए हैं उन्होंने कहा कि हम लोगों से जो बन पड़ा हमने मदद किया किंतु जब सरकार सारी व्यवस्था उपलब्ध करा रही है तो गरीबों के हिस्से का राशन या अन्य सभी चीजें क्यों ना इन को उपलब्ध कराई जाएं श्री अंसारी ने कहा है कि लाक डाउन खत्म होने के बाद सभी कोटेदारों की जांच कराई जाएगी और एक एक व्यक्ति से पूछा जाएगा कोटेदारों ने कितने लोगों से कितना पैसा लिया है और कितना राशन उपलब्ध कराया हैl नगर के कोटेदार ऐसी परिस्थिति में भी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैंl जांच होने पर स्वता है स्पष्ट हो जाएगा की ऐसी परिस्थिति में भी इनके द्वारा कितना बड़ा घोटाला किया गया हैl
0 comments: