तारुन। थाना तारुन क्षेत्र में आपसी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली, जिसमें गैर समुदाय के युवक ने पड़ोसी परिवार की लाचारी को देखते हुए पीआरबी को सूचना देकर राशन आदि की व्यवस्था कराई।
बात दें कि ममगलवार की सुबह थाना तारुन के अंतर्गत खेमीपुर निधियांवा निवासी सलमान खान ने 112 नंबर डायल कर सूचना दिया कि गांव के विकलांग दीपक सिंह और उसकी मां के पास खाने की व्यवस्था नहीं है। उसके घर में खाने को एक भी दाना नहीं है। सूचना मिलते ही तत्काल पीआरवी 0937 के प्रभारी उपनिरीक्षक श्री राम आसरे सिंह, पायलट महेश तिवारी ने मौके पर पहुंचकर घर में जांच पड़ताल किया। विकलांग दीपक सिंह की घर के अंदर रसोई में जाकर पीआरवी पुलिस ने देखा आटा, चावल, आलू खाने को कुछ सामग्री उपलब्ध थी । तो वही कुछ सामान उपलब्ध नहीं था। जो सामान उपलब्ध नहीं था उसके लिए गांव के कोटेदार श्रवण सिंह द्वारा 10 किलो चावल, 10 किलो गेहूं व गांव के एक व्यक्ति राम कुमार गुप्ता ने 1 किलो अरहर की दाल, आधा किलो सरसों तेल और मसाले के लिए ₹40 नगद सहयोग किया। सामग्री प्राप्त करते ही विकलांग दीपक सिंह बहुत ही खुश होकर सभी को धन्यवाद दिया।
0 comments: