गोसाईगंज। वैश्विक महामारी के रूप में पैर पसारे कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए ग्राम प्रधानों ने कमर कस ली है, गांव में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करा कर अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं मया ब्लॉक के ग्राम सभा शेरवा घाटमैं ग्राम प्रधान व बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप कुमार विमल ने कोरोना से बचाव के लिए ग्राम पंचायत में तीसरी बार दवा का छिड़काव कराया है। ग्राम प्रधान ने गांव के प्रत्येक गली मोहल्ले में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया वही प्रधान ने ग्रामीणों को क्रोना वायरस महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया और भारत में चल रहे लांक डाउन को लेकर जनता से पूर्ण सहयोग करने की अपील की।
दिलीप कुमार विमल ने कहा कि यदि गांव में कोई भी व्यक्ति अन्य शहर या राज्यों से आए हुए हैं उनमें खांसी जुकाम बुखार गले में दर्द जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत गांव की के आशा या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर इसकी जानकारी दें।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाएं अपने घरों से बाहर ना निकले घर में एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें एवं शासन प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें अपने परिवार और देश को सुरक्षित रखें।
0 comments: