कालाबाजारी की तो फिर हो सकती है कार्रवाई
अयोध्या। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की छूट दे रखी है, लेकिन आलाधिकारी इस बात का भी ध्यान रख रहे हैं कि इस दौरान निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर सामानों को न बेच जाए। जिसके लिए अधिकारीगण सादे वेश में दुकानों पर जाकर जांच पड़ताल भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीओ सिटी ने बुधवार को कई दुकानों पर आम आदमी बन कर पहुंचे और सामानों के दाम की जानकारी ली और इस दौरान निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर बेचने वाली एक दुकान को सीज भी किया।
बताते चलें कि बुधवार को आम आदमी की तरह सीओ सिटी अरविंद चौरसिया नगर की कई दुकानों पर ग्राहक बनकर पहुंचे और सामानों का दाम पूछा, कुछ दुकानों पर तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन शहर के सिविल लाइन तिराहे पर एक किराना की दुकान पर ग्राहक बनकर अरहर की 1 किलो दाल खरीदने पहुंचे तो वहां 1 किलो दाल का दाम 110 रुपये बताया गया, जबकि प्रशासन ने 1 किलो अरहर की दाल का मूल्य 85-90 रुपये किलो तय किया है।सिविल लाइन तिराहे के बेहरमल दासू मल की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुचे सीओ सिटी ने दुकान को सीज कर दिया, साथ ही एपिडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का भी निर्देश दिया है। जिसको लेकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
0 comments: