05 April 2020

कोरोना से बचाव की लड़ाई सर्व समाज को एकजुट होकर लड़नी होगी-वेद गुप्ता


रिपोर्ट:कुमकुम

अयोध्या। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने रविवार की सुबह व्यापार मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गुप्ता के आवास पर मुस्लिम धर्म गुरूओं की एक बैठक बुलाई। सोशल डिसटेंसिंग, मास्क व अन्य सावधानियों का ध्यान रखते हुये टाटशाह मस्जिद के इमाम मुफ्ति मोहम्मद शमशुल कमर, सिराजुल हक, अजमी, मोहम्मद मतीन खान, हजीफ मोहम्म अरबी, खुर्शीद अहमद, बाबू भाई के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में नगर विधायक ने कहा कि अयोध्या की पावन भूमि पर जब-जब कोई पर्व हुआ या फिर कोई संकट आया है, हिन्दु-मुस्लिम ने हमेशा सद्भावना व शांतिपूर्ण रूप से साथ चलकर गंगा-जमुना की तहजीब को प्रस्तुत किया है। कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ाई में भी आप सभी ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी व प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का स्वयं पालन किया और समाज के लोगो को भी प्रेरित किया इसके लिए मैं आप सभी का सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ। आने वाले दिनों मे शबेबरात का त्यौहार आने वाला है, मैं आप सभी को इसके लिए मुबारकबाद देता हूँ। बीते जुमें की नमाज पर आप द्वारा प्रशासन का सहयोग किया गया लोगो को घरो से न निकलने की अपील की गई इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूँ और आग्रह करता हूँ कि एक अपील आप मुस्लिम भाइयों के लिए पवित्र शबेबरात के त्यौहार को घरो में रहकर ही मनाये जाने हेतु 
करें। जिस पर टाटशाह इमाम मुफ्ति द्वारा एक अपील जारी की गई जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस व लाकडाउन के पेशेनजर हम सभी को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। इस वर्ष शबेरात त्यौहार की जो भी प्रक्रियायें है इबादत, रियाजत व अन्य सभी प्रोग्राम घरो पर ही करें, घरों न निकले, स्वयं को व अपने परिवार को सुरक्षित रखे। नगर विधायक ने अपील जारी करने के लिए धर्मगुरू को धन्यवाद दिया और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति भी निरन्तर सर्व समाज को कराई जा रही है, किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर सिटी मजिस्टेट सत्य प्रकाश व सी0ओ0 सिटी अरविन्द चैरसिया भी उपस्थित रहें।


শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: