02 April 2020

कोरोना से जंग: सुविधाओं से लैस अस्पताल जिलाधिकारी को सौंपा


रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी

अयोध्या। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जंग में शासन-प्रशासन के साथ सामाजिक संगठन और उद्योगपति बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ धरती के भगवान माने जाने वाले डॉक्टर भी इसमें पीछे नहीं है। जहां एक तरफ सरकारी डॉक्टर दिन रात एक कर कोरोना वायरस से पीड़ित लोगो को बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं, तो वही दूसरी तरफ प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर भी मैदान में उतर चुके हैं, इसी कड़ी में पूरा बाजार के एक डॉक्टर ने अपना समस्त गांव से लैस अपना चिकित्सालय जिला प्रशासन को सौंपा है।

पूरा बाजार अयोध्या स्थानीय बाजार में स्थित प्राइवेट ईरम हॉस्पिटल को निदेशिका शीरी तस्मीन ने वर्तमान में महामारी बन चुकी कोरोना वायरस पीड़ितों के उपयोग के लिए जिला अधिकारी को पत्र लिखकर सभी संसाधनों के साथ उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में यह हॉस्पिटल एकमात्र ऐसा हॉस्पिटल है जहां मरीजों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, यह 10 बेड का हॉस्पिटल है। निदेशिका ने कहा कि मेरे हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ वह मेरे ससुर डॉ रफीक अहमद व मेरे पति डॉ रईस अहमद भी उपचार में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई एक भी पीड़ित मेरे हॉस्पिटल में रहकर ठीक हो गया तो मैं अपने आप को धन्य समझूंगी इस पुनीत कार्य में  में मेरा भी पूरा योगदान रहेगा।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: