रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या। कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ एकजुटता दिखाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों से दीप जलाने को लेकर की गई अपील का बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी समर्थन किया है। कोरोना वायरस खिलाफ केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से किये जा रहे बचाव के तरीकों की सराहना की तो वहीं देशवासियों से अपील की है लोग अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दीप जलाकर एकजुटता का संदेश देने का समर्थन करते हुये कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में लोग संयम बरते और आज रात नौ बजे अपने-अपने घरों की लाइटों को बंद कर नौ मिनट तक कैंडिल, टोर्च, दीप या फिर मोबाइल का टोर्च जलाकर संदेश दें कि हम सभी देशवासी एकजुट हैं और मिलकर इस खतरनाक वायरस का मुकाबला करने को पूरी तरह से तैयार हैं, हम सब मिलकर इस खतरनाक वायरस को हराएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोरोना को हराना है तो लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और ज्यादा से ज्यादा समय अपने घरों में रहें, इसके साथ ही साथ साफ-सफाई पर ध्यान दें और अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे या फिर सेनेटाइज करते रहे।
0 comments: