रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज। जमीनी विवाद को दो पक्षों में कई वर्षों से मुकदमा चल रहा था। मुकदमा समाप्त होने के बाद जब भुक्तभोगी कब्जा करने के लिए गया तो विपक्षी लोगों ने दबंगई के बल पर गाली गलौज करते हुए मारने पर आमदा हो गये। फिर भुक्तभोगी ने डायल 112 सहित गोसाईगंज थाना पर सूचना दी।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा नूरपुर गांव निवासी राम उजागिर मौर्य ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायती पत्र भेजकर गांव निवासी विजय मौर्य रामसेवक मौर्य राम जानकी मौर्य सहित तीन अन्य लोगों पर जमीनी विवाद को लेकर अपनी पत्नी को पीटने का आरोप लगाया है तथा कहा है कि शुक्रवार की शाम आरोपियों की पिटाई के कारण ही उसकी सात माह की गर्भवती पत्नी का गर्भपात हो गया। जिसके बाद से भुक्तभोगी की पत्नी मंडलीय अस्पताल दर्शन नगर में भर्ती है। जिसकी लिखित शिकायत के बाद भी गोसाईगंज पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की उसने मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुकदमा दर्ज करने की मांग है।
0 comments: