अयोध्या। कोविड-19 की वजह से देशव्यापी लाॅकडाउन में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय विभिन्न पाठ्यक्रमों की मिड सेमेस्टर परीक्षा कराये जाने के सम्बन्ध में परीक्षा समिति की वीडियो कांफ्रेंसिंग से महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने की। बैठक में अधिकारियों के साथ परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की मिड सेमेंस्टर परीक्षा 15 मई, 2020 तक कराये जाने की सहमति बनी।
परीक्षा के सन्दर्भ में परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित को पूर्व में हुई बैठक की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसके आधार पर कुलपति ने संकायाध्यक्षों की रिपोर्ट पर परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की मिड सेमेस्टर परीक्षा 15 मई, 2020 तक आॅनलाइन कराने के लिए विषय के विभागाध्यक्षों को स्वतंत्र से अधिकृत किये जाने की संस्तुति प्रदान की। बैठक में कोविड-19 द्वारा जनित परिस्थिति के कारण प्रश्न-पत्रों का विश्वविद्यालय द्वारा मुद्रित कराया जाना सम्भव न होेने के कारण विभागाध्यक्ष अपने विभाग में संचालित पाठ्यक्रमों के प्रश्न-पत्र तैयार कराने, अपने स्तर से आॅनलाइन परीक्षाएं सम्पन्न कराने एवं मूल्यांकित कराकर अंकों को परीक्षा नियंत्रक को उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत किये जाने की संस्तुति प्रदान की गई है। इसमें यह भी निर्णय लिया गया है कि विभागाध्यक्ष मिड सेमेस्टर परीक्षा को प्रोजेक्ट, प्रेजेंटेशन एवं एसाइनमेंट आदि के माध्यम से मूल्यांकन कर सकते है। परीक्षा समिति की बैठक में प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, कुलसचिव रामचन्द्र अवस्थी,परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, प्रो0 अशोक शुक्ल, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ0 बी0 पी0 सिंह, महामंत्री डाॅ0 हेमंत सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय उपस्थित रहे।
0 comments: