रुदौली। पेड़ की टहनी तोड़ने के विवाद में दो पक्षो में कहासुनी के दौरान जमकर लाठियां चली। मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष के एक युवक घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल अवस्था में मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर किया गया है। मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
घटना पटरंगा थानाक्षेत्र के जैनाबाद गांव की है। जहां बुधवार की सुबह खेत मे लगे पेड़ की टहनी तोड़ने को लेकर गांव के श्री कृष्ण मौर्य व विपक्षी अनन्तराम बीच कहा सुनी होने लगी और देखते देखते दोनो पक्षो के लोग एकत्र हो गए। कहा सुनी कब मारपीट में तब्दील हो गई कि पता ही नही चला। आरोप है कि अनन्तराम व आलोक ने श्री कृष्ण की लाठियों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे श्री कृष्ण गम्भीर रूप से घायल हो गया।वही दूसरी ओर अनन्तराम द्वारा स्वंय अपने सिर पर खुरपी मार कर घायल हो जाने की बात भी सामने आ रही है। सूचना पर पहुची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल श्री कृष्ण को सीएचसी मवई में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि अनन्तराम को डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया।सीओ निपुण अग्रवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। मृतक के पुत्र सुखराम की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 comments: