अयोध्या। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिये राशन, मेडिकल दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का ही निरक्षण नहीं किया, बल्कि शहर में स्थित दुकानों का भी अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। निरीक्षण पर निकले डीएम व एसएसपी ने राशन वितरण की सरकारी उचित दर की दुकानों सहित मेडिकल स्टोर, किराना की दुकानों का औचक निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, हाथ की धुलाई/सैनिटाइजर एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारीद्वय ने चौक में नवदुर्गा मेडिकल स्टोर, अलका टावर के पास अरिहन्त मेडिकल, न्यू सिटी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। दुकानों में अधिकतम 3 स्टाफ के ही रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने हेतु दुकानों के सामने एक 1-1 मीटर की दूरी पर गोला बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने धारा रोड पर दुकान संख्या-98, जिला सहकारी समिति फैजाबाद गुद़ड़ी बाजार, नियावां के कंधारी बाजार तथा ग्रामीण क्षेत्र के भीखापुर तथा शिवनगर कॉलोनी पहाड़गंज में स्थित सरकारी उचित दर की दुकानों पर किए जा रहे राशन वितरण का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने भीखापुर की सहकारी उचित दर की दुकानों पर लाभार्थियों के सोशल डिस्टेंसिंग के अनुरूप न खड़ा होने तथा गोला न बनाए जाने पर नोडल को कड़े निर्देश दिए।
अधिकारी द्वय ने सभी उचित दर की दुकानों पर कम से कम 1-1 मीटर की दूरी पर गोले बनाने तथा सभी लाभार्थियों के मुंह, नाक ढकने, ई-पास मशीन पर अंगूठा स्कैन से पूर्व हाथ अच्छी तरीके से धुलवाने हेतु साबुन व स्वच्छ पानी/सैनिटाइजर की व्यवस्था कर कोरोना से बचाव के सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कर राशन वितरण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को संपूर्ण जनपद में लाक डाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा सरकार व जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
0 comments: