रिपोर्ट:पीके सोनी
टहलते मिले क्वारेंटाइन हुए लोग, चेतावनी के बाद भेजा क्वारेंटाइन सेंटर
हैदरगंज। उपजिलाधिकारी बीकापुर पशिक्षु आईएएस जयेंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी बीकापुर वीरेंद्र विक्रम हैदरगंज थाना क्षेत्र के माझा सोनौरा, बैंती, सिहोरिया, पारा हथिगो सहित ग्राम सभाओं में दिल्ली मुंबई सहित शहरों से आए ग्रामीणों को भीड़भाड़ और गांव परिवार से अलग रखने के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बने परिषदीय विद्यालयों की हकीकत जानने निकले । इस दौरान पारा हथिगो में क्वारेंटाइन हुए 3 युवक रामू, राकेश और आशीष गांव में टहते मिले । जिन्हे चेतावनी के बाद क्वारेंटाइन सेंटर बने परिषदीय विद्यालय में भेज दिया । माझा सोनौरा में 11 लोग क्वारेंटाइन सेंटर बने परिषदीय विद्यालय में मौजूद मिले जिनके खाने पीने की व्यवस्था की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह से अधिकारियों ने लिया । इसके उपरांत बैती, सिहोरिया सहित गांव में भी लोगों के घर जाकर क्वारेंटाइन किए गए लोगों को बगल स्थित परिषदीय विद्यालय में बनी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जाने की सलाह अधिकारियों ने दी । साथ ही ना मानने पर पुलिसिया कार्यवाही की बात भी कही । इस दौरान अधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक श्री हरि राय कांस्टेबल राजबहादुर यादव, मनोज मौर्या, अनुराग सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
0 comments: