19 May 2020

आत्म निर्भर भारत बनाने पर जोर देना होगाः प्रो0 डी0 आर0


रिपोर्ट: कुमकुम

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान एवं तकनीकी 
संस्थान के संयुक्त संयोजन में कोविड-19 पैंडेमिकः ऑपर्चुनटीस एवं चैलेंजेस विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। 

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रो0 
डी0 आर0 सिंह ने कहा कि कोविड-19 ने हम सभी के जीवन को प्रभावित किया है। आज हमें आत्म निर्भर भारत बनाने पर जोर देना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के लोकल फॉर वोकल की बात दोहराई। कृषि क्षेत्र को आत्मा निर्भर बनाने की जरूरत है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा ध्यान देने की बात आवयकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा विश्व में भारतीय ही सबसे कम कोरोना से प्रभावित है। उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री और बायोटेक्नोलॉजी के रिसर्च स्कार्लर से आह्वान किया कि कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए रिसर्च करें जिससे इस विश्वव्यापी महामारी पर नियत्रंण पा सके। कुलपति ने संस्थानों से इन्फरा स्ट्रक्चर बढ़ाने पर जोर देने की बात कहीं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं गुरुकुल कांगरी विश्वविद्यालय, उत्तराखंड के प्रो0 आर0सी0 दूबे ने कहा कि अभी तक कोरोना का कोई उपचार व वैक्सीन नहीं बना है। हम सभी अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता और सामाजिक दूरी से बच सकते हैं। 
उन्होंने रोगो से बचाव के लिए वेदों और उपनिषदों का उदाहरण भी दिया।

वेबिनार में अतिथियो का स्वागत सूक्ष्म जीव विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो0 राजीव गौर ने किया। वेबिनार का संचालन सूक्ष्म जीव विज्ञान के डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार एवं आई0ई0टी0 संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने किया। राष्ट्रीय वेबिनार की आयोजन सचिव एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रो0 डाॅ0 तुहिना वर्मा ने अतिथियो के प्रति आभार ज्ञापित किया। 

वेबिनार के उद्घाटन सत्र के उपरांत तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। तकनीकी सत्र को विश्वविद्यालय से अवकाश प्राप्त प्रो0 एस0के0 गर्ग, गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो0 शरदकुमार मिश्र, सीमैप के डाॅ0 अनीरबान पाल, एनबीआरआई की शुचि श्रीवास्तव, एसएचयूएटीएस के ओपी वर्मा, विश्वविद्यालय की प्रो0 नीलम पाठक, डाॅ0 आशुतोष पाठक, राजकीय पालिटेक्निक के डाॅ0 प्रीतम वर्मा, एनसीसीएस, पुणे के ओम प्रकाश शर्मा एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो0 सुधीर मेहरोत्रा ने भी कोविड-19 के रोकथाम पर अपने विचार रखे। वेबिनार के संयोजक प्रो0 राजीव गौड़ ने बताया कि वेबिनार में देश के अन्य राज्यों से शिक्षाविद्व, वैज्ञानिक आॅनलाइन मौजूद रहे। इसमें 200 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रही।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: