अयोध्या।डाॅ0 रामनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में स्मार्ट ब्रेन इंजीनियर एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड की ओर से उनकी सहयोगी एचसीएल टेक्नोलॉजी के नेटवर्क एनालिस्ट के पद के लिए ऑनलाइन प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।इसमें कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने प्रतिभाग किया।कम्पनी के एचआर मैनेजर आनंद पांडे ने ऑनलाइन माध्यम से कैंपस ड्राइव का आयोजन किया।प्लेसमेंट के सम्बन्ध में प्लेसमेंट सेल की डायरेक्टर डॉ0 गीतिका श्रीवास्तवने बताया की यह कैंपस ड्राइव तीन चरणों में आयोजित किया गया।पहले चरण में ऑनलाइन एग्जाम हुआ है।द्वितीय चरण में पर्सनल इंटरव्यू और अंतिम चरण में टेक्निकल इंटरव्यू हुआ। कैंपस ड्राइव में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्लेसमेंट का संचालन कोऑर्डिनेटर राजीव कुमार द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि इस कैंपस ड्राइव का परिणाम दिनांक 11 मई 2020 को जारी किया गया था जिसमें इंजीनियरिंग संस्थान के अंतिम वर्ष के तीन छात्र-छात्राओं जिसमें शिवम सिंह, करिश्मा राय और दीपांशु मौर्य का चयन हुआ।चुने हुए छात्र-छात्राओं को कंपनी द्वारा लगभग तीन लाख का पैकेज प्रतिवर्ष ऑफर किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोजदीक्षित ने प्लेसमेंट सेल को बधाई देतेहुए कहा कि इस कोविड-19 महामारी में छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट होनायह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।प्रति कुलपति प्रो0 एसएन शुक्ल ने ऑनलाइन प्लसमेंट चलाने के लिए प्रेरित किया।आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रो0 अशोक शुक्ल ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।इसी क्रम में संस्थान के डायरेक्टर प्रो0 रमापति मिश्रा, इंजीनियर प्रवीण मिश्रा, इंजीनियर मनीषा यादव और इंजीनियर आशीष पांडे सहित अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।
0 comments: