गोसाईगंज। जनपद के गोसाईगंज पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को थाना क्षेत्र के सुबह लगभग 7 बजे किसुनीपुर पुल समदा के पास एक आदत नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उक्त अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसका अपराध जगत से पुराना नाता पंजीकृत है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश का कोतवाली गोसाईगंज में अपराधिक इतिहास पंजीकृत हैं, जिसमें सभी में फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पर हमने अपनी टीम के साथ किसुनीपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रामफूल उर्फ फूल प्रसाद उर्फ फूले पुत्र कामता प्रसाद उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम किसुनीपुर समदा थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या बताया। तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक अदद चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ जनपद के गोसाईगंज थाने में करीब 4 मुकदमे दर्ज हैं। मु.अ. सं. 127/2020 धारा 3/5 क/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गोसाईगंज अयोध्या, मु.अ. सं. 169/14 धारा 323, 504, 506, 336, 427, 452 भादवि, थाना गोसाईगंज अयोध्या, मु.अ. सं. 561/10 धारा 147, 323, 504, 506, भादवि व 3(1)10 एस सी एस टी एक्ट, थाना गोसाईगंज अयोध्या, मु.अ. सं. 182/2020 धारा4/25 आर्म्स एक्ट, थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या में आज जेल भेजा गया गिरफ्तारी करने में कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्रा के साथ उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सरोज उप निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता सिपाही मनोज पांडे वाह माधव प्रसाद के टीम में शामिल थे
0 comments: