गोसाईगंज। केंद्र और राज्य सरकारें भले ही किसानों के हित में तमाम योजनाओं का संचालन कर रही हैं जिससे कि उन लोगों को राहत पहुंचाई जा सके। लेकिन सरकारी मशीनरी के ध्यान ना देने से लगातार किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। पीड़ित होने के बावजूद किसानों को हकीमो के दरबार में चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है और नतीजा फिर भी सिफर रहता है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के खिरौनी गांव निवासी कई किसानो को लेखपाल और ग्राम पंचायत बेरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिलकर परेशान कर रहे हैं।किसान के खेत में बिना पैमाइश के ही चकरोड डाला जा रहा है।जिसकी शिकायत किसानों ने स्थानीय थाने पर की है वहीं किसानों का कहना है अगर समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो जिलाधिकारी से भी शिकायत की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार खिरौनी गांव निवासी राम बहाल, गयादीन सालिकराम, दुर्गेश नारायण मौर्या सहित कई किसानों ने स्थानीय थाने में शिकायत पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत बेरा में स्थित हम किसानों का खेत है वहां के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय पासवान द्वारा एक पक्ष को लाभ पहुंचाने के नियत से दबंगई के बल पर जबरदस्ती चकरोड का पटाई करवाने का आरोप लगाया है। दिए गए शिकायती पत्र में किसानों ने बताया कि उनके खेत में बिना पैमाइश के चकरोड डाल दिया गया। किसानों का आरोप है जब प्रधान द्वारा चकरोड पटवाने के बारे में पूछा गया तो गाली गलौज कर किसानों को भगा दिया। वही इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र का कहना है शिकायत पत्र मिला है शांति व्यवस्था की दृष्टि से देखते हुए काम को रुकवा दिया गया है।राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है ।पैमाइश होने के बाद ही चकरोड का पटाई होगी।
0 comments: