अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में "फ्यूचर बिल्ड।टूगेदर" विषय पर ऑनलाइन द्वितीय एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक पुरातन छात्रों ने प्रतिभाग किया। ऑनलाइन एलुमनाई मीट की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में भारतीय जनमानस को समझने की जरूरत है। क्योंकि लॉकडाउन की शुरुआत जनता कफ्र्यू से हुई और आज भी हम लॉकडाउन का पालन कर रहे है। कुलपति ने कहा कि वे प्रवासी जो राज्य के बाहर कमाने गए थे सरकार के सहयोग से अपने घरों को लौट रहे है। जिससे हम सभी को एक सीख मिलती है कि परिवार सबसे बड़ी ताकत और संबल है। कुलपति ने कहा कि एलुमनाई का धर्म होता है लर्न, अर्न एण्ड रिटर्न आज जरूरत है कि इस संस्थान से आपने जो ग्रहण किया है उसे इस विषम परिस्थियों में अहम भूमिका का निर्वहन करें।
प्रो0 दीक्षित ने पुराण के एक श्लोक का दृष्टांत देते हुए कहा कि आज जो वल्र्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन और भारत सरकार की गाइड लाइन्स कोविड-19 से बचाव के लिए है। उसका वर्णन हमारे ग्रंथो में पहले से ही वर्णित है। कुलपति ने बताया कि आज समय है रिवर्स इंजीनियरिंग और रि-अंडरस्टैंडिंग का। क्योंकि आज के परिपेक्ष में विश्व का सबसे विकसित देश अमेरिका जो दम्भ भरता था कि किसी भी महामारी और परिस्थिति से निपट सकता था लेकिन आज पूरी तरीके से असफल हो चुका है। पूरा विश्व आज भारत की ओर देख रहा है। हम अपनी संस्कृति, रहन सहन और खान पान के चलते कोरोना से लड़ने में सफल हो रहे है। भारत में आज सोशल रिस्पांस देखने को मिल रहा है और हेल्थ सेक्टर एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे भारत में टूरिज्म के बाद सबसे ज्यादा अवसर है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर अभय पांडेय, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, सऊदी अरब अमीरात ने कहा कि कोरोना महामारी में सारे कार्य वर्क फ्राम होम किया जा रहा है और शैक्षिक कार्य भी ऑनलाइन हो रहा है। आज हमारे सामने तकनीकी रूप से चैलेंज है साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग के प्रयोग और इसे कस्टमर तक पहुॅचाने और आम आदमी को जोड़ने का। मर्सिडेंज कंपनी बैगंलोर के रवि प्रकाश तिवारी ने संस्थान के छात्रों के लिए प्रतिबद्धता जताई एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। आर्डिनेंस फैक्ट्री भारत सरकार के पुररेन्डु प्रकाश ने छात्रों को आर्डिनेंस फैक्ट्री में ट्रेनिंग एवं अनुबंध कराने की बात कही। पुरातन छात्र इं0 विनोद यादव एस0डी0 बीएसएनएल ने बताया कि उनके द्वारा ऑप्टिकल फाइबर पर कार्य किया
जा रहा है जिसमें संस्थान के छात्रों को ट्रेनिंग दिलाएंगे। अमेरिका में अध्ययनरत संस्थान के छात्रशिवम् त्यागी ने संस्थान के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया और बताया कि कोविड-19 के समय सभी को अपनी शैक्षिक क्षमता को बढ़ाना चाहिए। विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्य ओमप्रकाश
सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में ग्रामीणों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
एलुमनाई का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सचिव इं0 रमेश मिश्र ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। तकनीकी सत्र का संचालन इं0 पारितोष त्रिपाठी, संजीत पांडेय, डॉ0 बृजेश भारद्वाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय, इं0 विनीत सिंह, इं0 कौशल किशोर, इं0उमेश वर्मा, इं0 आशुतोष मिश्र, इं0 आस्था सिंह कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राये आॅनलाइन जुड़े रहे।
0 comments: