14 May 2020

नैतिक मूल्यों के ढहते महल को बचाने में पत्रकार बने अंगद के पांव-डॉ दिनेश


रिपोर्ट:राघवेंद्र मिश्र

बीकापुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संघ से जुड़े बीकापुर तहसील स्तरीय पत्रकारों बुलाकर संघ के आए परिचय पत्र दर्जनों लोगों को वितरित बुधवार को दोपहर बाद किया गया। यह कार्यक्रम कोरोनावायरस वैश्विक बीमारी को देखते हुए एक दूसरे के बीच दूरी बनाए रखने का ध्यान भी रखा गया। परिचय पत्र वितरण नगर पंचायत कार्यालय के निकट प्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। जिसमें जाना बाजार, कोछा, बीकापुर, शाहगंज के विभिन्न समाचार पत्रों के प्रतिनिधि की भागीदारी रही। इस मौके पर ग्रापए संघ तहसील अध्यक्ष बीकापुर डा०दिनेश तिवारी का कहना था कि नैतिक मूल्यों के ढहते महल को बचाने में पत्रकार अंगद के पांव बनें। उन्होंने कहा कि समाज की रक्षा वही पत्रकार कर सकता है, जो खुद अपने परिवार को सशक्त तथा सुदृढ़ बनाता है। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ग्राएपा शोभनाथ तिवारी ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया तथा पीत पत्रकारिता से दूर रहते हुए निडर होकर सही तथ्यों को समाज के सामने लाने की बात की, वहीं पत्रकार उत्पीड़न पर एकजुट रहकर संघर्ष का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अशोक कुमार वर्मा, मनोज यादव राहुल जयसवाल, अवधराम यादव, अरुण कुमार मिश्रा  राजेंद्र कुमार तिवारी, अरुण कुमार सिंह, मनोज तिवारी, तमाम वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए, जिनमें कुछ ने अपने अनुभव, कुछ ने कतिपय घटनाओं का उल्लेख, कुछ ने पत्रकारिता क्षेत्र में खुद के योगदान की चर्चा की तो कुछ ने आदर्श पत्रकारिता एवं मूल्यों के संरक्षण तथा बदलते दौर के साथ चलने की अपील की, इस कार्यक्रम का संचालन  अरुण कुमार ने किया।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: