अयोध्या। एसएसपी आशीष तिवारी ने लॉक डाउन का जायजा लेने हेतु रौनाही टोल प्लाजा, रूदौली रोजा गाँव चीनी मिल के सामने, पटरंगा हाईवे चौकी बाराबंकी बार्डर बैरियर का औचक निरीक्षणकर किया तथा प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजरए साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को चैक किया। सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से हाथ धोने/सेनिटाईज करने हेतु निर्देशित किया गया।
भ्रमण के दौरन एसएसपी ने बाहर से आ रहे पैदल यात्रियों व ट्रकों में असुरक्षित तरीके से आ रहे लोगो को रोककर उन्हें सुरक्षित तरीके से ही उनके गन्तव्य तक पहुँचाने की व्यवस्था करने के लिये कहा तथा ऐसे लोगो के लिए सभी चेकिंग प्वाइंटो पर पानी के टैंकर, पानी पीने की व्यवस्ता व बिस्कुट/ खाने का पैकेट इत्यादि रखने के लिए कहा, जिससे इन लोगो तक हर सम्भव मदद की जा सके।
अनावश्यक कार्य के लिए आने वाले दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा फल, सब्जी, दूध, मेडिकल, एम्बूलेंस व अन्य जरुरी सामान लाने वाले सभी मालवाहक वाहनों को न रोकने हेतु निर्देशित किया, जिससे जनपदवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हों। एसएसपी द्वारा अधीनस्थों को लोगो से अच्छा व्यवहार करने, हरसंभव मदद करने व लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया।
0 comments: