गोसाईगंज। पड़ोसी जनपद अम्बेडकर नगर के मौरा पारा गांव में लड़की देखने जा रहे बाइक पर पीछे बैठे शख्स का संतुलन खो जाने से शख्स का पैर पिछले चक्के में फंस गया और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक पर पीछे बैठे सख्श का पैर बुरी तरह से चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंचे सिपाही देवेंद्र श्रीवास्तव ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे घटी। महाराजगंज थाना क्षेत्र के रकौरा बाकरगंज निवासी राम अंजोर गौड़ अपने रिश्तेदार संदीप कुमार गौड़ पुत्र सूर्यनाथ गौड़ कूड़ा केशोपुर दर्शन नगर के साथ पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के मौरापारा में परिजन के लिए लड़की देखने जा रहे थे। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमसीन बाजार के पास तिवारीपुर गांव के निकट पहुंचने पर सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की हड़बड़ाहट से संतुलन खो देने पर पीछे बैठे राम किशोर गौड़ का पैर गाड़ी के पिछले टायर में चला गया जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों गिर गए। जिससे राम किशोर गौड़ का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंचे सिपाही देवेंद्र श्रीवास्तव ने तत्काल घायल को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज भेजवाया। हालांकि की घायल युवक सकुशल बताया जा रहा है।
0 comments: