18 May 2020

अपने-अपने घरों में ईद का त्योहार मनायें और घरों में ही अदा करें नमाज-डीएम


रिपोर्ट:दृष्टान्त हेम

अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पवित्र रमजान माह व ईद के त्यौहार के बाबत जिला मजिस्ट्रेटअनुज कुमार झा और एसएसपी आशीष तिवारी ने मुस्लिम धर्मगुरुओ/मौलानाओं/कमेटियों के साथ सौहार्द पूर्व वातावरण में बैठक की।  बैठक में डीएम ने कहा कि आप सभी से अपील है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ईद का त्योहार मनायें व नमाज अदा करें। उन्होंने सभी धर्मगुरुओं से अनुरोध किया कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों में अपील करें कि आने वाले ईद के त्योहारों को सादगी के साथ अपने-अपने घर पर ही मनाएं तथा दि0: 22.05.2020 (शुक्रवार) को अलविदा की नमाज व चन्द्र दर्शन के अनुसार 24 अथवा 25 मई को ईद की नमाज सभी लोग अपने-अपने घरों पर ही पढ़ें। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, यह प्रयास करें कि किसी बाहरी से शारीरिक संपर्क न हो। थोड़ी-थोड़ी देर पर  हाथों को सैनिटाइज करते रहे। बहुत आवश्यक होने पर ही घर का एक युवा सदस्य ही बाहर निकले। घरों से अनावश्यक बाहर निकलने से बचें। बैठक में चर्चा के दौरान जिला अधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने उपस्थित लोगों को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की घड़ी में देश व प्रदेश मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है की सरकार एवम शासन की जिस भी प्रकार से हो सके इस संकट की घड़ी में पूर्ण रूप सहयोग करें। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि लाक डाउन की एडवाइजरी व  गाइडलाइन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जनपद अभी आॅरेन्ज जोन में है, अतः लॉक डाउन -3 मे जो प्रतिबंध थे वे यथावत लागू रहेंगे। कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी गई है। हमने एक भी शादी -विवाह कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी है। इस समय जनपद में बाहर से बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक/व्यक्ति आ रहे हैं। उन्हें व्यवस्थित करना हमारे लिए एक बड़ा चैलेंज है जिसके लिए जिला प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहा है। इन परिस्थितियों में हमारा प्रयास है कि सभी प्रवासी श्रमिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायँ। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लक्षणों वाले संक्रमित लोगों को ढूंढने में जिला प्रशासन द्वारा स्थापित कंट्रोल द्वारा प्रतिदिन  24  घंटे हर प्रधान व ग्राम सचिव से बात कर सूची बनाकर सर्वे कराया जा रहा है ।हम संक्रमण को ढूंढने के साथ-साथ सभी संक्रमित व्यक्तियों का इलाज कराएंगे जिसके लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि जनपद में कहीं भी कलस्टर न बनने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि जिला रेड जोन में चला जाएगा तो रियायतें और भी कम होंगी। कोरोना वायरस के प्रसार को न्यूनतम करने के साथ उसका प्रसार न हो इसमें जिला प्रशासन ,पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन के सभी अधिकारी व कर्मचारी 24 घण्टे लगे है। इस अवसर पर एस एस पी श्री आशीष तिवारी ने कहा की जो लोग जहाँ है वहीं रहंे। सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और हमारा सहयोग करें। कोरोना से हम सभी को मिलकर लड़ना ही नहीं उसे परास्त करना  करना है। बैठक में  जाकिर हुसैन पाशा, मोहम्मद शमशुल कमर कादरी, हाजी मोहम्मद हनीफ , मुनीर  आब्दी, नदीम रजा जैदी, हामिद जाफर, मोनू मिर्जा, जमील अहमद, ताजुद्दीन, मोहम्मद आजम कादरी ,वसीम हैदर, एजाज अहमद ,डॉ नजमुल हसन गनी ,साहिबे आलम ,अब्दुल कयूम, मोहम्मद नईम खान ,मुफ्ती मेराज, नदीम सिद्दीकी एडवोकेट, काजी मोहम्मद इमरान ,सैयद मोहम्मद आसिफ फिरदौसी, इरफान अहमद, मुमताज अली, जाहिद खान वारसी, मुक्ति समसुल कमर, आदि धर्मगुरू व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: